बनकटा ब्लाक में बंद किए जायेंगे बिना मान्यता प्राप्त 43 स्कूल

बनकटा ब्लाक में बंद किए जायेंगे बिना मान्यता प्राप्त 43 स्कूल

बनकटा क्षेत्र में बंद किए जाएंगे बिना मान्यता वाले 49 विद्यालय

जासं, बनकटाः क्षेत्र में बिना मान्यता चल रहे 49 विद्यालय को बंद करने की नोटिस दी गई है। नोटिस मिलने के बाद स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में 49 विद्यालयों के पास मान्यता के प्रपत्र नहीं मिले। जिसमें ज्ञान कुंज भवानी छापर, डीडी इंटरनेशनल पण्डितपुरा, माडल पब्लिक छपिया, आदर्श गायत्री बखरी, बीएम प्ले रामपुर, पीड़ी पब्लिक रामपुर, सागर एकेडमी

बंगरा समेत 49 विद्यालय शामिल हैं। विद्यालयों के संचालकों से नोटिस में चेतावनी दी गई है कि दो दिन के अंदर विद्यालय बंद कर सभी छात्रों को नजदीक के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करा दें। अन्यथा अभियान चला कर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बीईओ संजीव सिंह ने बताया कि नोटिस के बाद जो संचालक विद्यालय बंद नहीं करेंगे। उनके खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी, बनकटा, देवरिया